विधानसभा में बोले मनोहरलाल खट्टर, हरियाणा सरकार 2025 तक NEP कर देगी लागू

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विधानसभा में कहा कि आधार से जुड़े प्रवेश की शुरुआत के साथ सरकारी स्कूलों में नाम लिखवाने वाले बच्चों की संख्या दो लाख घट गई है।
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार 2025 तक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को क्रियान्वित करेगी। उन्होंने विधानसभा में कहा कि आधार से जुड़े प्रवेश की शुरुआत के साथ सरकारी स्कूलों में नाम लिखवाने वाले बच्चों की संख्या दो लाख घट गई है क्योंकि उनका नाम निजी और सरकारी दोनों स्कूलों में दर्ज है।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा के CM का घेराव करने को लेकर पंजाब के नौ SAD विधायकों के खिलाफ मामला दर्ज
मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमानुसार, राज्य सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि एक किलोमीटर के दायरे में दो में से एक स्कूल को बंद कर दिया जाएगा।
अन्य न्यूज़












