Haryana: अंबाला में छत से गिरने के बाद प्रवासी मजदूर की मौत

पुलिस के अनुसार हरि लाल के परिवार ने आरोप लगाया कि जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसके इलाज में देरी हुई। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया था।
हरियाणा के अंबाला में काम करते समय दौरा पड़ने के कारण छत से गिरने से एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना अंबाला शहर के सेक्टर-8 में हुई। मृतक की पहचान बिहार के हरि लाल (55) के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार हरि लाल के परिवार ने आरोप लगाया कि जब उसे अस्पताल लाया गया तो उसके इलाज में देरी हुई। हालांकि, अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि चिकित्सकों ने उसे अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस ने बताया कि इसके चलते अस्पताल में कई घंटों तक अफरा-तफरी मची रही और व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। हरि लाल के बेटे ने पत्रकारों को बताया कि उनका परिवार बिहार का रहने वाला है और उनके पिता को घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था, लेकिन चिकित्सकों की अनुपस्थिति के कारण उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल सका और उनकी मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची अंबाला सेक्टर-9 पुलिस थाने की प्रभारी सुनीता ढाका ने बताया कि शव को पुलिस की निगरानी में पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
अन्य न्यूज़












