Haryana: यमुनानगर में प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, कांग्रेस नेताओं ने की निंदा

teacher
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं नियमित करने यानी नौकरी पक्की करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि ये शिक्षक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी।

 हरियाणा के यमुनानगर में राज्य के शिक्षा मंत्री कंवर पाल के आवास का घेराव करने जा रहे प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर बल प्रयोग किया।

अतिथि शिक्षक अपनी सेवाएं नियमित करने यानी नौकरी पक्की करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने कहा कि ये शिक्षक शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी।

अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक निकाय ने दावा किया कि पुलिस कार्रवाई में 20 अध्यापक घायल हो गये। उसने कहा कि ‘गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन’ के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री भी घायलों में शामिल हैं और उन्हें यमुनानगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कांग्रेस नेताओं- भूपेंद्र सिंह हुड्डा और रणदीप सिंह हुड्डा- ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़