हरियाणा की हैफेड करेगी सऊदी अरब को चावल निर्यात

Hafed

प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड हरियाणा सरकार का एक शीर्ष सहकारी संघ है। हैफेड राज्य के किसानों की घरेलू और विदेशी बाजार में बिक्री के लिए उनकी उपज का मूल्यवर्धन करके उनकी उपज की खरीद/प्रसंस्करण करके उनकी सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस संघ ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया ।

चंडीगढ़  हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन संघ लिमिटेड (हैफेड) को  सऊदी अरब के एक प्रमुख आयातक मैसर्स सालेह ए बाबकर संस कंपनी, रियाद से 5,000 मीट्रिक टन भारतीय सेला बासमती चावल का एक निर्यात आपूर्ति आदेश प्राप्त हुआ है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए  हैफेड के प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड  के  अध्यक्ष श्री  कैलाश भगत, प्रबंध निदेशक श्री ए श्रीनिवास और सीजीएम आर पी साहनी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने दिसंबर, 2021 में चावल के संभावित खरीदारों से मिलने के लिए दुबई का दौरा किया जिस उपरांत यह आपूर्ति आदेश प्राप्त हुआ है ।

इसे भी पढ़ें: भिवानी के डाडम में पहाड़ खिसकने की घटना की जांच हेतु बनी कमेटी को पुनर्गठित करने का निर्णय

प्रवक्ता ने बताया कि हैफेड हरियाणा सरकार का एक शीर्ष सहकारी संघ है। हैफेड राज्य के किसानों की घरेलू और विदेशी बाजार में बिक्री के लिए उनकी उपज का मूल्यवर्धन करके उनकी उपज की खरीद/प्रसंस्करण करके उनकी सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। इस संघ ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के दौरान 16,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया ।

इसे भी पढ़ें: नए स्टार्टअप तथा नई आईटी कंपनियों को दो वर्ष के लिए छूट दी जाएगी-दुष्यंत चौटाला

उन्होंने बताया कि नवंबर, 2021 के महीने के दौरान बासमती चावल और अन्य चावल की किस्मों के बाजार मूल्य में अचानक गिरावट आई है। हैफेड द्वारा राज्य के किसान के हितों की रक्षा करने एवं बाजार को स्थिर करने के लिए राज्य की विभिन्न मंडियों से लगभग 20,000 मीट्रिक टन धान की खरीद के लिए निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि हैफेड ने अप्रैल, 2021 के दौरान 5 करोड़ रूपये (682000 अमरीकी डालर) के भारतीय लंबे चावल, 1121 बासमती सेला और बासमती सेला सहित दुबई, (यूएई) सहित विभिन्न किस्मों के 870 मीट्रिक टन चावल के निर्यात आदेशों को सफलतापूर्वक निष्पादित किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़