नोएडा में कार की चपेट में आकर फेरीवाले की मौत, मामला दर्ज

Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29 2023 11:34AM
शकील ने बताया कि घटना में बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेवर थाना क्षेत्र में एक कार की चपेट में आकर घायल हुए युवक की मौत के बाद उसके परिजनों ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। जेवर के थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शकील नामक व्यक्ति ने मंगलवार रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 28 नवंबर को उनका भाई बादशाह (44) शाम छह बजे के करीब कपड़े की फेरी लगाकर जब घर लौट रहा था तभी एक अज्ञात कार ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी।
शकील ने बताया कि घटना में बादशाह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़