बीरभूम हिंसा पर कलकत्ता HC ने लिया स्वत: संज्ञान, कांग्रेस ने कहा- बंगाल में दानवों की सरकार, BJP ने भेजा प्रतिनिधिमंडल

Birbhum violence
अभिनय आकाश । Mar 23 2022 12:59PM

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीरभूम हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। बंगाल में दानवों की सरकार है, वहां दानव राज है। बंगाल में मानवों का राज नहीं है। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम में तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या के बाद हुई हिंसा को लेकर अब हाईकोर्ट भी एक्शन मूड में है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बीरभूम जिले के रामपुरहाट की घटना में स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया। चीफ जस्टिस की बेंच आज दोपहर 2 बजे मामले की सुनवाई करेगी। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा पश्चिम बंगाल विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2:30 बजे बीरभूम के रामपुरहाट का दौरे के लिए पहुंचेगा। वहीं बीजेपी के साथ ही अब बीजेपी के साथ कांग्रेस भी ममता सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने बीरभूम हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार पर सवाल उठाए हैं। बंगाल में दानवों की सरकार है, वहां दानव राज है। बंगाल में मानवों का राज नहीं है। उन्होंने कहा, मैं राष्ट्रपति से मुलाकात करूंगा।

इसे भी पढ़ें: बीरभूम हिंसा को लेकर विपक्ष के हमलों से चौतरफा घिरी ममता बनर्जी सरकार

बीजेपी ने भेजा प्रतिनिधिमंडल

भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में भाजपा पश्चिम बंगाल विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 2:30 बजे बीरभूम के रामपुरहाट का दौरे के लिए पहुंचेगा। प्रतिनिधि दल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह, ज्योतिर्मय सिंह महतो भी मौजुद रहेंगे। बीरभूम की घटना पर दिलीप घोष ने कहा कि 2 दिन में 13 लोगों की हत्या हुई, कई लोग गायब हैं। एक घर में बंद करके महिला,बच्चों को जलाया गया। पहले भी ऐसी घटना हुई है। चुनावों में भी सत्तारूढ पार्टी का दबदबा है,हमने इस विषय को गृह मंत्री को बताया है। आज लोकसभा में भी इस विषय को उठाएंगे। घोष ने कहा कि पूरे देश में ऐसी घटना नहीं हुई है। सीरिया-अफगानिस्तान में ऐसी घटना होती है। तृणमूल नेता की हत्या के बदले में ये घटना हुई है। पुलिस की कार्रवाई पर भी लोगों को शक है, वहां भय का माहौल है। 

इसे भी पढ़ें: TMC नेता की मौत के बाद बंगाल में भड़की हिंसा, एक ही परिवार के 7 लोगों के मिले शव

ममता अन्याय का समर्थन नहीं करती

बीरभूम की घटना पर बंगाल सरकार में मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि एसआईटी घटना की जांच करेगी, जांच पर हमें पूरा भरोसा है। मृतकों के परिवार की हर तरह से मदद की जाएगी। बंगाल में क़ानून-व्यवस्था है, विपक्षी दल षड़यंत्र कर रहे हैं ताकि बंगाल का अपमान किया जा सके। उत्तर प्रदेश में क़ानून व्यवस्था कहां थी जब 8 पुलिसकर्मी एनकाउंटर में मारे गए और गुजरात में जहां 2,000 लोगों की हत्या की गई। ममता बनर्जी किसी भी तरह के अन्याय का समर्थन नहीं करती हैं और इसे भी नहीं करेंगी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़