मथुरा की विकास गतिविधियों पर हेमा का नया ट्विटर अकाउंट

[email protected] । Aug 8 2016 2:29PM

अभिनेत्री हेमा मालिनी का कहना है कि वह इस ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल अपने लोकसभा क्षेत्र मथुरा से संबंधित समाचारों और वहां की अन्य गतिविधियों के प्रचार के लिए करेंगी।

मुंबई। अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर अपना एक नया अकाउंट बनाया है। अभिनेत्री का कहना है कि वह इस ट्विटर अकाउंट का इस्तेमाल अपने लोकसभा क्षेत्र मथुरा से संबंधित समाचारों और वहां की अन्य गतिविधियों के प्रचार के लिए करेंगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की 67 वर्षीय सांसद ने पिछले माह घोषणा की थी कि वह अपने ट्विटर अकाउंट को बॉलीवुड और नृत्य से संबंधित गतिविधियों के लिए सीमित रखेंगी। हालांकि इससे पहले वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में हिंसा के दौरान ट्विटर पर अपनी फिल्म की शूटिंग से संबंधित तस्वीरें साझा करने पर विरोधियों के निशाने पर आ गयी थीं।

हेमा ने ट्विटर पर लिखा, ''मैंने ट्विटर पर अपना नया अकाउंट बनाया है। यह विशेष तौर पर मेरे निर्वाचन क्षेत्र मथुरा की गतिविधियों से संबंधित है। जो भी चाहे वह इससे जुड़ सकता है।’’ उन्होंने लिखा, ''यह अकाउंट 'आईडी एट द रेट ऑफ हेमामालिनी एमपीएमटीआर’ पर उपलब्ध है।’’ नया ट्विटर अकाउंट बनाने के साथ ही उन्होंने मथुरा में अपने हालिया कामकाज से संबंधित जानकारियां भी साझा करना शुरू कर दी हैं। उन्होंने लिखा, ''उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन का वितरण।’’

एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, ''गोवर्धन के जानु गांव में आरओ प्लांट का शुभारम्भ।’’ हेमा ने बताया कि इसके अलावा उन्होंने मथुरा के विकास योजनाओं के लिए सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़