Aizawl में 2.2 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

Heroin seized
प्रतिरूप फोटो
ANI

एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य के आबकारी एवं मादक पदार्थ रोधी विभाग के कर्मियों ने शनिवार को साबुन के 35 बक्सों में छिपाकर रखी गई 443 ग्राम हेरोइन जब्त की।

आइजोल। आइजोल में 2.2 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। असम राइफल्स के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य के आबकारी एवं मादक पदार्थ रोधी विभाग के कर्मियों ने शनिवार को साबुन के 35 बक्सों में छिपाकर रखी गई 443 ग्राम हेरोइन जब्त की।

इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi के घर से एक और नोटिस देकर निकली दिल्ली पुलिस, कांग्रेस ने उठाए सवाल

अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति आइजोल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़