गोरखपुर में सवा सौ साल में, इस अक्टूबर में दर्ज की गई सर्वाधिक बारिश

Gorakhpur rains

मौसम विभाग के अधिकारी कैलाश पांडे के अनुसार अगले 48 घंटों में क्षेत्र में मध्यम से कम बारिश होने की संभावना है।

 गोरखपुर में पिछले 24 घंटों में लगातार भारी बारिश हुई। इस अवधि में 193 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जिससे सामान्य जनजीवन अस्‍त व्‍यस्‍त हो गया।

यह पिछले सवा सौ वर्षों (करीब 127 वर्ष) में अक्टूबर माह में दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश है। मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार इससे पहले, जिले में वर्ष 1894 में 218.7 मिमी बारिश हुई थी।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के साथ गठबंधन नहीं होने पर उत्तरप्रेदश में अपने बूते पर चुनाव लड़ सकता है जदयू

यहां शुक्रवार सुबह 8.30 बजे से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक लगातार बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई और जिले के कई हिस्सों में जलभराव हो गया तथा आवागमन मुश्किल हो गया। मौसम विभाग के अधिकारी कैलाश पांडे के अनुसार अगले 48 घंटों में क्षेत्र में मध्यम से कम बारिश होने की संभावना है।

इसे भी पढ़ें: सड़क मंत्रालय कानपुर में गंगा लिंक परियोजना के लिये डीपीआर तैयार करेगा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़