Rahul Gandhi का Himachal CM ने किया बचाव, बोले- यह देश विरोधी बयान नहीं, बीजेपी में घबराहट

तवांग में भारत और चीन की झड़प को लेकर विपक्ष जबरदस्त तरीके से केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार पर बड़ा हमला करते हुए साफ तौर पर कह दिया था कि चीन हमारी सेना को पीट रहा है और हमारी सरकार सो रही है। इसके बाद से भाजपा जबरदस्त तरीके से राहुल गांधी के इस बयान को लेकर उन पर हमलावर है। भाजपा इसे सेना का अपमान भी बता रही है। इन सबके बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने राहुल गांधी का बचाव किया है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साफ तौर पर कहा है कि राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा घबरा गई है। इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के इस बयान को लेकर भी कहा कि यह देश विरोधी नहीं है।
इसे भी पढ़ें: 'एक ही दिन बिलावल भुट्टो और राहुल गांधी PM पर सवाल उठाते हैं', फडणवीस ने पूछा- यह कौन सा रिश्ता है?
अपने बयान में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बीजेपी की घबराहट बढ़ रही है। हमारे जवानों को नुकसान पहुंचाया गया और अगर राहुल गांधी ने ऐसा कहा है तो यह देश विरोधी बयान नहीं है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि यह बात एक ऐसे व्यक्ति ने कही है जिसके परिवार के सदस्यों ने देश के लिए अपना बलिदान दिया है। जो चीन का खतरा है.. और मुझे तो वो स्पष्ट है.. और मैं इसको लेकर दो-तीन साल से कह रहा हूं, लेकिन केंद्र सरकार उसको छिपाने की कोशिश कर रही है। सरकार उसको नजरअंदाज कर रही है, मगर उस खतरे को न तो छुपाया जा सकता है और न ही उसकी अनदेखी की जा सकती है। राहुल ने साफ तौर पर कहा कि चीन, भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: Kiren Rijiju ने तवांग पहुंचकर जवानों से की मुलाकात, कहा- यांग्त्से क्षेत्र पूरी तरह सुरक्षित है
भाजपा का निशाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अत्यंत ही अमर्यादित, बचकाना और राष्ट्रविरोधी तत्वों को प्रेरित करने वाला है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना को अपमानित करने वाला है। हम उनके बयान की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस और राहुल गांधी की इस सोच की निंदा करते हैं। उनसे ये मांग करते हैं वे देश की जनता और देश के बहादुर जवानों से माफी मांगे। मध्य प्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि 1962 याद कर लीजिए, तब देश की हालत क्या थी? तब चीन ने देश के कितने भू-भाग पर कब्ज़ा किया था? जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे तब छोटे-छोटे देश हमें डराते थे। अब भारत की तरफ कोई आंख उठाकर नहीं देख सकता है।
अन्य न्यूज़