हिमाचल: सोलन में तारपीन की फैक्टरी में आग लग जाने से दो मजदूरों की जलकर मौत

Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 7 2025 6:23AM
फैक्टरी में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन तब तक फैक्टरी का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका था।
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ क्षेत्र में मंगलवार सुबह तारपीन की एक फैक्टरी में आग लग जाने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रामशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भ्यूंखरी गांव में स्थित तारपीन प्लांट में सुबह के समय आग लग गई, जिससे फैक्टरी में काम करने वाले दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दमकल के दो वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया, लेकिन तब तक फैक्टरी का बड़ा हिस्सा नष्ट हो चुका था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़













