हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स का मुनाफा तीसरी तिमाही में 12 प्रतिशत घटा

Economic Growth
प्रतिरूप फोटो

समीक्षाधीन अवधि में एचएमवीएल की परिचालन आय 199.72 करोड़ रुपये रही, जो इससे एक साल पहले इसी तिमाही में 162.59 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च सालाना आधार पर 153.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 182.69 करोड़ रुपये हो गया।

नयी दिल्ली|  हिंदुस्तान मीडिया वेंचर्स लिमिटेड (एचएमवीएल) ने बृहस्पतिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2021 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 11.50 प्रतिशत घटकर 31.14 करोड़ रुपये रह गया।

एचएमवीएल ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी ने इससे एक साल पहले इसी अवधि में 35.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में एचएमवीएल की परिचालन आय 199.72 करोड़ रुपये रही, जो इससे एक साल पहले इसी तिमाही में 162.59 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में उसका कुल खर्च सालाना आधार पर 153.53 करोड़ रुपये से बढ़कर 182.69 करोड़ रुपये हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़