अकुशल श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि ऐतिहासिक: जेटली

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 31, 2016 6:03PM
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 350 रुपये प्रति दिन करने की ‘ऐतिहासिक वृद्धि’ भारत के रूपांतरण व श्रम सुधारों की दिशा में भविष्योन्मुखी कदम है।
नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाकर 350 रुपये प्रति दिन करने की ‘ऐतिहासिक वृद्धि’ भारत के रूपांतरण व श्रम सुधारों की दिशा में भविष्योन्मुखी कदम है। उल्लेखनीय है कि सरकार ने अकुशल गैर कृषि श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन को बढ़ाकर 246 रपये से बढ़ाकर 350 रुपये करने की घोषणा की। सरकार ने न्यूनतम मजदूरी में 42 प्रतिशत की यह बढोत्तरी एक तरह से ट्रेड यूनियनों को मनाने की कोशिश में की।
जेटली ने ट्वीटर पर लिखा,‘ अकुशल गैर कृषि श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी में ऐतिहासिक वृद्धि, बढाकर 350 रपये प्रति दिन किया गया जो कि भारत के रूपांतरण व श्रम सुधारों की राह में भविष्योन्मुखी कदम है।’ उल्लेखनीय है कि सरकार की इस घोषणा के बावजूद ट्रेड यूनियनें अपनी दो सितंबर की हड़ताल की घोषणा पर कायम है।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़