Cyber Crime रोकने की दिशा में गृहमंत्री अमित शाह का बड़ा कदम, यूनिट को हर महीने राज्यों के दौरे का निर्देश दिया

 Amit Shah
BJP
अभिनय आकाश । Mar 29 2023 1:42PM

गृह मंत्री ने मीडिया से साइबर अपराध के खतरे को रोकने के लिए की गई सभी पहलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ हाथ मिलाने का आग्रह किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में साइबर सुरक्षा के बुनियादी ढांचे और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के कामकाज की समीक्षा की और साइबर अपराध के खतरे को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की अपील की। अमित शाह ने कहा कि शीर्ष 50 साइबर हमलों की कार्यप्रणाली पर विश्लेषणात्मक रिपोर्ट तैयार की गई है। समीक्षा के बाद मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि गृह मंत्रालय व्यापक, एकीकृत प्रयास कर रहा है। साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं के बारे में जनता के बीच जागरूकता पैदा करना। शाह ने कहा कि I4C हर महीने के पहले बुधवार को साइबर जागरुकता दिवस का आयोजन कर रहा है और I4C इस पहल में सक्रिय और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने और साइबर स्वच्छता को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए देश के सभी राज्यों में पहुंच रहा है।

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्री Amit Shah एक अप्रैल को मिजोरम का दौरा करेंगे

गृह मंत्री ने मीडिया से साइबर अपराध के खतरे को रोकने के लिए की गई सभी पहलों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ हाथ मिलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर अब तक 20 लाख से अधिक साइबर अपराध की शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसके आधार पर 40,000 प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। उन्होंने साइबर सुरक्षा बुनियादी ढांचे और भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (आई4सी) के कामकाज की समीक्षा बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इसके अलावा, जनवरी 2020 में शुरू होने के बाद से इस पोर्टल को 13 करोड़ से अधिक बार देखा गया है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा कार्यालय के विस्तार का शिलान्यास, PM Modi बोले- जनता को है हम पर संपूर्ण विश्वास

मंत्री ने आगे कहा कि राष्ट्रीय साइबर फोरेंसिक प्रयोगशाला (जांच) के माध्यम से अब तक राज्यों को 5,000 से अधिक फोरेंसिक सेवाएं प्रदान की गई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 30,000 पुलिस कर्मियों, न्यायिक अधिकारियों और अभियोजकों को साइबर अपराध जागरूकता, जांच और फोरेंसिक पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि तत्काल सूचना देने की प्रणाली और कार्यबल की कार्रवाई के कारण साइबर अपराधियों द्वारा 1.33 लाख लोगों से ठगी गई 235 करोड़ रुपये की राशि बरामद कर ली गई है। गृहमंत्री ने कहा कि यौन अपराधियों के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया गया है और उसकी मदद से कानूनी एजेंसियां बलात्कार, छेड़खानी, पीछा करने और बच्चों के साथ अपराध आदि के आरोपियों/दोषियों का पता लगा सकते हैं। उन्होंने कहा, इसमें (इस डेटा बेस में) अपराधियों का नाम, पता, फोटोग्राफ और फिंगरप्रिंट आदि उपलब्ध है। इसकी मदद से यौन अपराधियों की पहचान करके भविष्य में अपराध को रोका जा सकता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़