भाजपा के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं गृहमंत्री अमित शाह

Amit Shah
आरती पांडेय । Nov 12 2021 8:37PM

गृहमंत्री अमित शाह 12 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। चुनावी रणनीति तय करने में जुटी भाजपा के चुनाव प्रबंधन टीम की 12 नवंबर को अहम बैठक होगी। जो बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में होगी। इसका पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान इसकी अध्यक्षता करेंगे।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सियासी गर्माहट को नापने के लिए गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार के दिन यानी 12 नवंबर को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आएंगे। विधानसभा 2022 के चुनाव में भाजपा के विजय रथ को आगे बढ़ाने के लिए गृहमंत्री अमित शाह ने कमर कस ली है। प्रदेश की चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक के समापन सत्र में अमित शाह करीब तीन घंटे के मंथन में विधानसभा चुनाव में भाजपा की योजना तय करेंगे और अगले दिन शनिवार को वे राजभाषा विभाग के पहले अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे फिर दोपहर में वे आजमगढ़ जाएंगे और वहां चुनावी शंखनाद करेंगे। 

इसे भी पढ़ें: प्रियंका के 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' पर स्मृति ईरानी का तीखा हमला, बोलीं- घर पर लड़का है पर लड़ नहीं सकता 

चुनावी रणनीति तय करने में जुटी भाजपा के चुनाव प्रबंधन टीम की 12 नवंबर को अहम बैठक होगी। जो बड़ालालपुर स्थित हस्तकला संकुल में होगी। इसका पहला सत्र दोपहर ढाई बजे से शुरू होगा। केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान इसकी अध्यक्षता करेंगे। सायंकाल साढ़े पांच बजे से दूसरे सत्र की अध्यक्षता अमित शाह करेंगे। जिसमे छह सौ से ज्यादा पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और यहां अलग-अलग चरणों में पार्टी का शीर्ष नेतृत्व पर चर्चा करेगा।इसके साथ ही अमित शाह पार्टी के नेताओं को बताएंगे कि आगामी चुनाव में किन मुद्दों पर और किस तरह से लड़ सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों के अनुसार चुनाव प्रबंधन टीम अलग-अलग क्षेत्रों की रिपोर्ट तैयार करेगी और इसमें अमित शाह उसी आधार पर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। यहां आपको बता दें कि प्रदेश में 300 पार का नारा लेकर चुनावी अभियान की शुरुआत में जुटी भाजपा पूर्वांचल से ही अपनी रणनीति बनाएगी।

प्रदेश की 33 फीसदी सीटों को समेटने वाले पूर्वांचल में वर्ष 2017 में भाजपा का प्रदर्शन बहुत शानदार था। वर्ष 2014 से 2019 तक हुए तीन चुनावों में अमित शाह के प्रबंधन कौशल की वजह से ही यहां क्लीन स्वीप की स्थिति बनी थी। दो सत्रों में होने वाली इस चुनाव प्रबंधन टीम की बैठक में धर्मेंद्र प्रधान की छह सदस्यीय टीम के साथ प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह की छह सदस्यीय टीम भी शामिल होगी। इसके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर गृह मंत्री के स्वागत सके। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे कार्यक्रम में अमित शाह के साथ रहेंगे। इसके अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, महामंत्री संगठन सुनील बंसल और प्रदेश के सभी छह क्षेत्र के अध्यक्ष समेत अन्य लोग भी शामिल रहेंगे। अमित शाह लंका स्थित अमेठी कोठी में रात्रि आराम करेंगे।

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे गृह मंत्री अमित शाह 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भूमिका को तय करेंगे। इसके साथ ही भविष्य में संगठनात्मक कार्यों की रूपरेखा के साथ ही चुनावी रणनीति भी तैयार होगी। ऐसा माना जा रहा है कि अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच चुनावी शंखनाद करेंगे। भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद श्रीवास्तव ने बातचीत में बताया कि बैठक की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी ने बताया कि शहर के विभिन्न रूट पर भाजपा के पांच हजार झंडे और एक हजार होर्डिंग भी लगाए जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: UP सरकार के बर्खास्तगी वाले आदेश पर बोले कफील खान, ...इंसाफ जरूर मिलता है 

8 नवंबर से ही केंद्रीय सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के अफसरों की टीम वाराणसी शहर में है। बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर टीएफसी होते हुए नगवां स्थित अमेठी कोठी तक चप्पे-चप्पे पर तैनाती की गई है। वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश और एसपी ग्रामीण अमित वर्मा ने बातचीत में बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल, रात्रि विश्राम स्थल और उनके रूट पर 1200 से ज्यादा पुलिस-PAC के जवान, लोकल इंटेलिजेंस यूनिट के कर्मचारी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड तैनात किए गए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़