जनता को बचाने के लिए खुद बाढ़ में फसे गृह मंत्री, हेलीकॉप्टर की मदद से किया रेस्क्यू

Narottam mishra
सुयश भट्ट । Aug 4 2021 11:05PM

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में दतिया में प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेने पहुंचे गृह मंत्री खुद बाढ़ के बीच खुद फंस गए।

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में दतिया में प्रभावित क्षेत्रों में जायजा लेने पहुंचे गृह मंत्री खुद बाढ़ के बीच खुद फंस गए।

इसे भी पढ़ें:'जलप्रलय' के चलते कुछ ही मिनटों में प्रदेश लौटे सीएम शिवराज, दिल्ली में थी सांसदों की बैठक 

आपको बता दें कि नरोत्तम मिश्रा जिले का हवाई दौरा कर रहे थे। इस दौरान कोटरा गांव में एक घर में कुछ लोगों को फंसे हुए देखा तो खुद घर की छत पर नीचे उतर गए। इसके बाद वहां से सभी को सुरक्षित निकलवा। लेकिन गृह मंत्री फंस गए थे। हालांकि बाद में हेलीकॉप्टर के जरिए राहव एवं बचाव कार्य की टीम ने उनका रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में बारिश का कहर, लगातार चल रहा है रेस्क्यू ऑपेरशन 

दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम बुधवार को सुबह से ही दतिया और डबरा में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई और बोट के जरिए दौरा कर रहे हैं। इस दौरान बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। वहीं सेना और वायुसेना बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़