बिहार में शराब ले जा रहे लोगों का पीछा करते समय मोटरसाइकिल फिसलने से होमगार्ड की मौत

motorcycle
Creative Common

बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। कटिहार जिले में एक अन्य घटना में मनिया क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत पर दखल देने गए दो पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने पीट दिया।

बिहार के गोपालगंज जिले में शनिवार तड़के शराब लेकर जा रहे लोगों का पीछा करते समय मोटरसाइकिल फिसल जाने से एक होमगार्ड की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना विश्वम्भरपुर थाना क्षेत्र के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अवधेश दीक्षित ने बताया कि आबकारी विभाग में तैनात होमगार्ड अभिषेक शर्मा अपने एक साथी के साथ शराब ले जा रहे लोगों का पीछा कर रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई।

दीक्षित ने कहा, ‘‘संभवतः गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और अभिषेक को अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। दूसरे होमगार्ड को मामूली चोट आई है।’’ दीक्षित ने शराब माफिया द्वारा दोनों होमगार्ड पर हमला किए जाने के आरोपों को खारिज किया।

उन्होंने कहा, “प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला प्रतीत होता है। मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।” दीक्षित के मुताबिक, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों पर किसी ने हमला नहीं किया था उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने गोली मारने की अफवाह उड़ाई थी, लेकिन चिकित्सकों ने पुष्टि की है कि शरीर पर गोली लगने का कोई निशान नहीं है।’’

बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी लागू है। कटिहार जिले में एक अन्य घटना में मनिया क्षेत्र में छेड़खानी की शिकायत पर दखल देने गए दो पुलिसकर्मियों को बदमाशों ने पीट दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़