असम को धमकी देने की हिम्मत कैसे हुई, Himanta ने ममता के भड़काऊ भाषण पर कहा

Himanta
प्रतिरूप फोटो
ani

असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता हिमंत विश्व शर्मा ने उनके राज्य में अशांति की कथित धमकी देने के लिए पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए जनता को भड़काने की कोशिश कर रही हैं।

गुवाहाटी । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उनके राज्य में अशांति की कथित धमकी देने के लिए बुधवार को पश्चिम बंगाल की अपनी समकक्ष ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए जनता को भड़काने की कोशिश कर रही हैं। शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता के भाषण की 46 सेकंड की वीडियो क्लिप साझा करते हुए लिखा, ‘‘दीदी, आपकी हिम्मत कैसे हुई असम को धमकाने की? हमें लाल आंखें मत दिखाइए। आपकी असफलता की राजनीति से भारत को जलाने की कोशिश भी मत कीजिए। आपको विभाजनकारी बोलना शोभा नहीं देता।’’ 

वीडियो क्लिप में, ममता बनर्जी जोर दे रही हैं कि हालांकि बांग्लादेश और उनके राज्य की और संस्कृति एक ही है लेकिन दोनों अलग-अलग देश हैं और पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पार्टी (भाजपा) पश्चिम बंगाल में स्थिति को खराब करने की कोशिश कर रही है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने कहा, अगर बंगाल में आग लगाई गई, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी प्रभावित होंगे। ममता अपनी पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के पर एक सभा को संबोधित कर रही थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़