एचआरडी मंत्रालय भेजेगा श्रीनगर के एनआईटी परिसर में दल

[email protected] । Apr 6 2016 2:16PM

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय एनआईटी श्रीनगर परिसर में आज दो सदस्यीय एक दल भेज रहा है जहां छात्रों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय एनआईटी श्रीनगर परिसर में आज दो सदस्यीय एक दल भेज रहा है जहां पिछले सप्ताह टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम की हार के बाद से छात्रों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘मंत्रालय ने एक निदेशक और अवर सचिव रैंक के एक अधिकारी वाले दो सदस्यीय दल को भेजने का निर्णय लिया है, जो वहां जाकर छात्रों की बात सुनेगा।’’

परिसर में पिछले सप्ताह हुई झड़प के बाद मंगलवार को फिर से तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो गई थी। कश्मीर से बाहर के छात्रों ने असुरक्षा महसूस होने की बात कही और परिसर से जाने की कोशिश की जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई और पुलिस के लाठीचार्ज में कुछ छात्र घायल हो गए। स्थिति के तनावपूर्ण हो जाने के मद्देनजर कल रात परिसर में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए और जम्मू-कश्मीर सरकार ने यहां पढ़ रहे बाहरी राज्यों के छात्रों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का भरोसा दिलाया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी बात की और उनसे एनआईटी में हालात पर चर्चा की।

टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की हार के बाद गत शुक्रवार को परिसर में स्थानीय एवं बाहरी राज्यों के छात्रों के बीच झड़पें हुई थीं। इसके बाद एनआईटी प्राधिकारियों ने संस्थान को बंद कर दिया था जिसे कल फिर से खोला गया। उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह ने मंगलवार को कहा था, ‘‘हम एनआईटी में पढ़ रहे देश के सभी छात्रों की जिम्मेदारी लेते हैं। हमने सभी आवश्यक प्रबंध कर लिए हैं।’’ सिंह ने कहा कि इस मामले को सुलझाने के लिए प्रशासन ने एनआईटी के छात्रों के साथ बैठक की है। शांति सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी श्रीनगर इलाके में ही हैं। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों के छात्र परीक्षाएं स्थगित करने और सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एनआईटी के निदेशक ने कहा है कि मांगें स्वीकार कर ली गई हैं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़