ट्रंप के हमलों से आहत पीएम किसानों के चैंपियन बनने की कर रहे कोशिश, मोदी पर कांग्रेस का तंज

jairam ramesh
ANI
अंकित सिंह । Aug 8 2025 12:42PM

जयराम रमेश ने कहा कि तीन काले, किसान-विरोधी कानूनों के विरोध में 700 से ज़्यादा किसानों ने अपनी जान गँवा दी, लेकिन प्रधानमंत्री के मुँह से उनके लिए दर्द, अफ़सोस या सहानुभूति का एक भी शब्द नहीं निकला।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया आलोचना से आहत और निराश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा खुद को भारतीय किसानों का हिमायती बताने की कोशिश पर निशाना साधा। रमेश ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ 2020-21 के किसान आंदोलन को याद करते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने संसद में आंदोलनकारियों को विरोध को आंदोलनजीवी कहकर उनका मज़ाक उड़ाया। उन्होंने दावा किया कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान 700 से ज़्यादा किसानों की जान चली गई, फिर भी प्रधानमंत्री ने कोई अफ़सोस या सहानुभूति नहीं जताई।

इसे भी पढ़ें: बीजेपी को समर्थन की सजा, प्रेग्नेंट महिला के पेट में लात मारी, TMC नेता ने दिया बेशर्म बयान

जयराम रमेश ने कहा कि तीन काले, किसान-विरोधी कानूनों के विरोध में 700 से ज़्यादा किसानों ने अपनी जान गँवा दी, लेकिन प्रधानमंत्री के मुँह से उनके लिए दर्द, अफ़सोस या सहानुभूति का एक भी शब्द नहीं निकला। किसान संगठन अभी भी एमएसपी की क़ानूनी गारंटी की माँग कर रहे हैं, जिसकी गणना कुल उत्पादन लागत (सी2) में 50% मुनाफ़ा जोड़कर की जाएगी, साथ ही ठोस कर्ज़ राहत भी। प्रधानमंत्री इन माँगों पर पूरी तरह से चुप हैं, जबकि यही मुद्दे भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति ने भी उठाए थे।

उन्होंने आगे कहा, "नवंबर 2019 में, प्रधानमंत्री भारत को आरसीईपी व्यापार समझौते में शामिल करने के लिए पूरी तरह तैयार थे, जिससे भारतीय किसानों और डेयरी उत्पादकों को काफ़ी नुकसान हो सकता था। हालाँकि, कांग्रेस पार्टी और किसान संगठनों के लगातार दबाव के कारण, प्रधानमंत्री मोदी को आखिरी समय में पीछे हटना पड़ा।" उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "अब ट्रंप के हमलों से आहत और दबे हुए प्रधानमंत्री मोदी खुद को भारतीय किसानों का सबसे बड़ा हिमायती बताने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में किसी को कोई भ्रम नहीं है।"

इसे भी पढ़ें: झूठ बोलकर अपनी हार छिपाने की कर रहे कोशिश..., राहुल गांधी के आरोपों पर फडणवीस का पलटवार

गुरुवार को, अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के विरोध में अपने संदेश में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज़ोर देकर कहा कि किसान भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और देश उनके हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। एमएस स्वामीनाथन शताब्दी अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हमारे लिए, हमारे किसानों का हित सर्वोच्च प्राथमिकता है। भारत किसानों, मछुआरों और डेयरी किसानों के हितों से कभी समझौता नहीं करेगा। मुझे पता है कि हमें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और मैं इसके लिए तैयार हूँ। भारत इसके लिए तैयार है।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़