वाइफ एक्सचेंज पार्टी मे ले जाकर दोस्तों से कराता था पत्नी का रेप, देवर ने भी किया गंदा काम

wife swap
Prabhasakshi
निधि अविनाश । Jul 6 2022 1:01PM

महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे वाइफ एक्सचेंज पार्टी में ले जाता था और पार्टी में अपने दोस्तों और उनकी पत्नियों से मिलवाता था। कोल्ड ड्रिंक में नशीले पर्दाथ मिलाकर फिर रेप किया जाता था। जब महिला को होश आया तो उसे इस घिनौने अपराध का पता चला।

मुज्जफनगर से एक बड़ी ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। एक महिला ने अपने पति और देवर पर गंभीर आरोप लगाए है जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए है। 

क्या है आरोप

महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पति उसे वाइफ एक्सचेंज पार्टी में ले जाता था और पार्टी में अपने दोस्तों और उनकी पत्नियों से मिलवाता था। कोल्ड ड्रिंक में नशीले पर्दाथ मिलाकर फिर रेप किया जाता था। जब महिला को होश आया तो उसे इस घिनौने अपराध का पता चला। एक दिन जब महिला ने पार्टी में जाने से मना किया तो पिड़िता के पति ने उसे शारिरिक रूप से काफी प्रताड़ित किया। न केवल पति बल्कि देवर ने भी कई बार महिला के साथ रेप किया है और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। यहां तक की बेटी को भी जान से मारने की धमकी दी। 

इसे भी पढ़ें: तवे के हैंडल को महिला के प्राइवेट पार्ट में डाला, बलात्कार किया फिर सीने पर मार-मार कर फाड़ दिया फेफड़ा, हैवान ने की सारी हदें पार!

खबरों के मुताबिक, महिला के पहले पति की मौत तीन साल पहले हुई थी और उनकी एक 12 साल की बेटी है। 14 जनवरी, 2021 को महिला की दूसरी शादी गुरूग्राम निवासी से हुई। आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद पति उसे वाइफ एक्सचेंज पार्टी में दिल्ली ले गया था। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पति उसे जबरदस्ती वाइफ स्वैपिंग पार्टी में दिल्ली ले जाता था। एसएसपी और थाना पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कारवाई नहीं की गई। जिला सत्र न्यायाधीश कोर्ट में गुहार लगाने पर जज प्रंशात कुमार ने मुज्जफनगर के थाना नई मंडी पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्जा कर जांच के आदेश दिए है।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़