हैदराबाद का इंजीनियर अमेरिका में लापता, परिवार ने सुषमा से मांगी मदद

Hyderabad techie missing in US, parents seek Sushma Swaraj’s help
साइदाबाद का एक 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेरिका में पिछले साल अक्तूबर से लापता है और अब इंजीनियर के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है।

हैदराबाद। साइदाबाद का एक 36 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अमेरिका में पिछले साल अक्तूबर से लापता है और अब इंजीनियर के पिता ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है। हाल ही में ऑनलाइन पोस्ट किये गए एक वीडियो संदेश में सेवानिवृत्त इंजीनियर पी बंगाराम ने यहां विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से अपने बेटे की तलाश में मदद करने की अपील की। 

उन्होंने कहा कि उनका बेटा पी राघवेंद्र राव एक आईटी कंपनी के साथ काम करने के लिये दिसंबर 2011 में कैलिफोर्निया गया था। बंगाराम ने कहा कि उनका बेटा नियमित उनसे बात करता था। उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2017 से वह उनके साथ संपर्क में नहीं है ... उसका कुछ अता - पता नहीं। मुझे लगता है कि वह लापता है। 

बंगाराम ने स्वराज और तेलंगाना के सूचना प्रौद्योगिकी, उद्योग एवं एनआरआई मामलों के मंत्री के टी रामाराव से अपने बेटे की तलाश में मदद मांगी है। उन्होंने कहा, ‘...कृपया मेरी मदद कीजिए...उसका कुछ पता नहीं है...कृपया मेरी मदद कीजिए।’

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़