शिवसेना के प्रति वफादार हूं, राणे की टिप्पणी का उद्देश्य एमवीए में भ्रम पैदा करना है : शिन्दे

MVA Shinde

महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी के एक दिन बाद रविवार को उनपर हमला बोलते हुए खुद को शिवसेना के प्रति वफादार बताया और कहा कि राणे की टिप्पणी का उद्देश्य महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में भ्रम उत्पन्न करना है।

ठाणे। महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे ने केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की टिप्पणी के एक दिन बाद रविवार को उनपर हमला बोलते हुए खुद को शिवसेना के प्रति वफादार बताया और कहा कि राणे की टिप्पणी का उद्देश्य महाराष्ट्र की महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में भ्रम उत्पन्न करना है। राणे ने कहा था कि शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं और यदि वह आना चाहें तो भाजपा में उनका स्वागत है। शिन्दे ने कहा कि राणे का दावा ‘‘निराधार’’ है और वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना में अत्यंत प्रसन्न हैं।

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र ने एक दिन में 10.96 लाख लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाने का दावा किया

शिवसेना के पूर्व नेता राणे ने शनिवार को मुंबई के पास वसई में अपनी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान संवाददाताओं से कहा था, ‘‘महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिन्दे शिवसेना से ऊब गए हैं क्योंकि उन्हें किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से पहले मातोश्री (शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का आवास) से पूछना पड़ता है। यदि वह मुझसे संपर्क करते हैं तो मैं निश्चित तौर पर उन्हें भाजपा में शामिल कराऊंगा। शिन्दे ऊब गए हैं और वहां कोई काम नहीं है। वह वहां परेशानी में हैं।’’

इसे भी पढ़ें: महामारी अभी खत्म नहीं हुई, लापरवाही न करें लोग : उद्धव ठाकरे

राणे के बयान को खारिज करते हुए शिन्दे ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इसका आधार समझ नहीं आता। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शिवसेना के साथ अत्यंत प्रसन्न हूं और मेरे मंत्रालय (नगर विकास) का काम सुगमता से चल रहा है। अपने मंत्रालय के निर्णय मैं करता हूं।’’ शिन्दे ने कहा कि राणे का बयान निराधार है एवं इसका उद्देश्य एमवीए सहयोगियों के मन में भ्रम उत्पन्न करना है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़