'मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता', आखिर संजय राउत के किस बयान पर भड़के देवेंद्र फडणवीस

Devendra Fadnavis
ANI
अंकित सिंह । Apr 11 2025 4:11PM

फडणवीस ने यह बयान तब दिया जब उनसे राणा के भारत प्रत्यर्पण पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। राउत के इस बयान पर भी उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई कि बिहार चुनाव के दौरान राणा को फांसी दी जाएगी।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को शिवसेना सांसद संजय राउत पर 26/11 आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा पर की गई टिप्पणी को लेकर कटाक्ष किया और कहा कि वह मूर्खों को जवाब नहीं देते। फडणवीस ने यह बयान तब दिया जब उनसे राणा के भारत प्रत्यर्पण पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया था। राउत के इस बयान पर भी उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई कि बिहार चुनाव के दौरान राणा को फांसी दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: जानकारी का आभाव या गुमराह करने वाला स्वभाव! बिहार चुनाव के दौरान फांसी का दावा करने वाले नेता को नहीं पता प्रत्यर्पण की सुनवाई वाली कोर्ट तय करती है सजा?

फडणवीस ने कहा, "मैं मूर्खों को जवाब नहीं देता, उन्हें बोलने दो।" राणा के प्रत्यर्पण पर टिप्पणी करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि मुंबई हमलों के पीछे का मास्टरमाइंड, जिसने साजिश रची, तहव्वुर राणा को सरकार द्वारा सफलतापूर्वक भारत लाया गया है।" उन्होंने कहा, "उसे हमारी न्यायिक प्रणाली का सामना करना पड़ेगा। हमारे दिल पर यह बोझ था कि हमने कसाब को फांसी दे दी थी, लेकिन साजिश रचने वाला अभी भी फरार है। अब प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत हम उसे भारत लाने में सफल हो पाए हैं।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) इसकी जांच कर रही है और हम मुंबई पुलिस से हर तरह की मदद की उम्मीद कर रहे हैं। अगर एनआईए को अपनी जांच में किसी तरह की मदद की जरूरत होगी तो हम उसे देंगे।" संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि राणा को तुरंत फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए, जिसे गुरुवार को भारत प्रत्यर्पित किया गया था और दावा किया कि सरकार बिहार चुनाव के दौरान ऐसा करेगी।

इसे भी पढ़ें: बिहार चुनाव के दौरान तहव्वुर राणा को फांसी पर लटकाएगी सरकार, संजय राउत ने कर दिया गजब का दावा

राउत ने यह भी मांग की कि कुलभूषण जाधव, जिन्हें 2016 में पकड़ा गया था और कथित जासूसी के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी, को वापस घर लाया जाना चाहिए। भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया है। राउत ने कहा, ‘‘राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए लेकिन उसे बिहार चुनाव (जो इस साल के अंत में होने हैं) के दौरान फांसी दी जाएगी।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़