इमरती देवी पर कमलनाथ की टिप्पणी से राहुल नाखुश, बोले- व्यक्तिगत तौर पर मुझे यह भाषा पसंद नहीं

Rahul Gandhi

वायनाड यात्रा पर राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं। लेकिन उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह व्यक्तिगत तौर पर मुझे पसंद नहीं है।

वायनाड। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की मंत्री इमरती देवी के खिलाफ ‘आइटम’ टिप्पणी पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि कोई भी महिलाओं के साथ गलत व्यवहार नहीं कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: इमरती देवी पर टिप्पणी को लेकर चौतरफा घिरे कमलनाथ, चुनाव आयोग ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट 

वायनाड यात्रा पर पत्रकारों के साथ बातचीत में राहुल गांधी ने कहा कि कमलनाथ जी मेरी पार्टी के हैं। लेकिन उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह व्यक्तिगत तौर पर मुझे पसंद नहीं है। मैं इसकी सराहना नहीं करता हूं। जिस तरीके से हम महिलाओं के साथ व्यवहार करते हैं उसे सुधारने की आवश्यकता है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि महिलाएं हमारी शान हैं और मैं ऐसी भाषा की सराहना कतई नहीं कर सकता हूं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़