आर्थिक उपायों पर IAS अधिकारियों और विशेषज्ञों की समिति करेगी काम: प्रमोद सावंत

pramod sawant

गोवा के मुख्यमंभी प्रमोद सावंत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही मितव्ययता के कुछ कदम उठाने का फैसला कर लिया है जो अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का एक प्रयास है।

पणजी। गोवा के मुख्यमंभी प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार समिति द्वारा दिये गए सुझावों और मितव्ययता के उपाय बताने के लिये प्रदेश सरकार एक उच्च स्तरीय समिति का गठन करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और विशेषज्ञ होंगे जिसे मंगलवार को अधिसूचित किया जाएगा। प्रदेश सरकार ने उद्योगपतियों के साथ मिलकर एक आर्थिक पुनरुद्धार समिति गठित की थी जिसने इस महीने के शुरू में अपनी रिपोर्ट दी थी। सावंत ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही मितव्ययता के कुछ कदम उठाने का फैसला कर लिया है जो अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का एक प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अपने पूर्व आयुक्त वेद मारवाह को दी श्रद्धांजलि, कहा- हमें बहुत याद आएंगे सर 

इससे पहले सावंत ने दावा किया था कि राज्य में कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान कर संचय में लगभग 80 प्रतिशत की कमी आई है। तटीय राज्य के लिये आय का प्रमुख स्रोत पर्यटन उद्योग महामारी शुरू होने के बाद से ही ठप पड़ा है जबकि खनन गतिविधियां भी दो साल से बंद हैं। महामारी के बीच गोवा उन अग्रणी राज्यों में से एक था जिन्होंने उद्योगों को काम करने की इजाजत दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़