दिल्ली सरकार के नए प्रिंसिपल हेल्थ सेक्रेटरी बनाए गए IAS अधिकारी विक्रम देव दत्त

delhi

सरकार के गृह मंत्रालय के पांच जून के आदेश के अनुसार 1993 बैच के (एजीएमयूटी कैडर के) आईएएस अधिकारी दत्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।

नयी दिल्ली। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विक्रम देव दत्त को दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। एक आधिकारिक आदेश में रविवार को यह जानकारी दी गई। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारत सरकार के गृह मंत्रालय के पांच जून के आदेश के अनुसार 1993 बैच के (एजीएमयूटी कैडर के) आईएएस अधिकारी दत्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के तहत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है। 

इसे भी पढ़ें: अनिल विज का केजरीवाल पर तंज, कहा- हम निष्ठुर नहीं हो सकते

आदेश के अनुसार अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी विकास आनंद अपने पदभार के अलावा स्वास्थ्य और परिवार विभाग में विशेष सेवा अधिकारी बने रहेंगे। सचिव-सह-आयुक्त (उद्योग) आनंद दिल्ली राज्य औद्योगिक और इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास निगम के प्रबंध निदेशक के साथ-साथ दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़