दिल्ली में मिले आईईडी की सामग्री पाक के ड्रोन द्वारा गिराई गई खेप का हिस्सा हो सकती है: अधिकारी

Delhi Police

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आईईडी मिलने के बाद जांच के तहत गाजीपुर फूल मंडी से जुड़े लगभग 40 लोगों से पूछताछ की गई है। हालांकि, हमें अभी तक मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

नयी दिल्ली| दिल्ली की गाजीपुर फूल मंडी में हाल में मिले आईईडी में प्रयुक्त विस्फोटक सामग्री के पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा पंजाब और जम्मू कश्मीर में गिराई गई खेप का हिस्सा होने का संदेह जताया गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में हुई बरामदगी और मंडी में मिले आईईडी में आरडीएक्स के इस्तेमाल के चलते इस मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की भूमिका के संकेत मिलते हैं। गणतंत्र दिवस से पहले 14 जनवरी को गाजीपुर फूल मंडी में आईईडी मिला था।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, आईईडी मिलने के बाद जांच के तहत गाजीपुर फूल मंडी से जुड़े लगभग 40 लोगों से पूछताछ की गई है। हालांकि, हमें अभी तक मामले में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़