मायावती प्रधानमंत्री बनती हैं तो गौरव की बात होगी: बेनी प्रसाद वर्मा

if-mayawati-becomes-the-prime-minister-then-it-will-be-a-matter-of-pride-says-beni-prasad-verma
[email protected] । Apr 22 2019 9:48AM

लोकसभा चुनाव में प्रदेश का गठबंधन ही देश को एक नई दिशा देगा। वर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को तोड़ने वाली है। सरदार पटेल भी ऐसी विचारधारा के खिलाफ थे।

बाराबंकी (उप्र)। राज्यसभा सदस्य एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने रविवार को कहा कि ‘‘सपा-बसपा-रालोद’’ गठबंधन देश की अगली सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और अगर बसपा प्रमुख मायावती प्रधानमंत्री बनती हैं तो यह गौरव की बात होगी।

वर्मा ने रविवार को जैदपुर विधानसभा क्षेत्र के लखियापुर हरख में गठबंधन प्रत्याशी राम सागर रावत के समर्थन में आयोजित सपा -बसपा की संयुक्त सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में गठबंधन की हवा है। प्रदेश में गठबंधन को 70 सीटें मिली तो अगली प्रधानमंत्री मायावती ही होंगी। उन्होंने कहा कि समाज के शोषित, वंचित, किसान, नौजवान अल्पसंख्यक वर्ग भाजपा से त्रस्त है।

व्यापारी वर्ग गठबंधन के साथ तेजी से जुड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें: देशवासियों से मोदी की अपील, बोले- आतंकवाद के खात्मे के लिए दें भाजपा को वोट

लोकसभा चुनाव में प्रदेश का गठबंधन ही देश को एक नई दिशा देगा। वर्मा ने यह भी कहा कि भाजपा की विचारधारा देश को तोड़ने वाली है। सरदार पटेल भी ऐसी विचारधारा के खिलाफ थे। भाजपा ने देश के किसानों, नौजवानों औरसमाज के सभी वर्गों को गुमराह कर सरकार बनाई थी। भाजपा ने कोई भी वादा पूरा नहीं किया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़