अगर आतंकवाद पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान इसका जंगली संचालक... जापान में अभिषेक बनर्जी का बयान

abhishek banerjee
ANI
अंकित सिंह । May 24 2025 12:14PM

जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम यहां यह संदेश और सच्चाई साझा करने के लिए आए हैं कि भारत झुकने से इनकार करता है। हम डर के आगे नहीं झुकेंगे।

तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने गुरुवार को टोक्यो में अपने जोशीले भाषण में कहा कि भारत पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद के डर के आगे घुटने नहीं टेकेगा। जापान में भारतीय समुदाय के साथ सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल की बातचीत के दौरान, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि हम यहां यह संदेश और सच्चाई साझा करने के लिए आए हैं कि भारत झुकने से इनकार करता है। हम डर के आगे नहीं झुकेंगे। मैं एक राजनीतिक दल से संबंधित हूं जो विपक्ष में है। मैंने सार्वजनिक रूप से कहा है कि पाकिस्तान को उसकी भाषा में सबक सिखाया जाना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: मौत जैसा एहसास...इंडिगो फ्लाइट में मौजूद TMC सांसद सागरिका घोष ने बताई आपबीती

अभिषेक बनर्जी ने साफ तौर पर कहा कि अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान एक दुष्ट संचालक है। हमें सबसे पहले इस जंगली संचालक से निपटने के लिए दुनिया को एक साथ लाने की जरूरत है। अन्यथा, यह जंगली संचालक और अधिक पागल कुत्तों को पालेगा और बड़ा करेगा। बनर्जी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष को जिम्मेदारी से संभाला है और यह सुनिश्चित किया है कि उनकी कार्रवाई सटीक तथा तनाव बढ़ाने वाली प्रकृति की न हो।

इसे भी पढ़ें: TMC सरकार के हिंदू विरोधी अत्याचार सामने आए...SIT रिपोर्ट को लेकर ममता बनर्जी पर हमलावर हुई BJP

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसके तहत पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया था। टीएमसी सांसद ने कहा कि भारत ने जापान से संपर्क किया था क्योंकि वह एक रणनीतिक साझेदार है और उसने देश को आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, "हम अलग-अलग पार्टियों से यहां आए हैं और आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में एकजुट हैं। हम सबूतों के साथ आए हैं। आज यह भारत है, कल यह कोई और देश होगा।"

All the updates here:

अन्य न्यूज़