दुस्साहस किया तो...पाकिस्तान की गीदड़भभकी पर भारत का मुंहतोड़ जवाब

Pakistan
ANI
अभिनय आकाश । Aug 14 2025 4:49PM

सिंधु जल संधि के तहत मध्यस्थता न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे गए एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने तथाकथित मध्यस्थता न्यायालय की वैधता, औचित्य या क्षमता को कभी स्वीकार नहीं किया है। इसलिए इसकी घोषणाएं अधिकार क्षेत्र से बाहर, कानूनी स्थिति से रहित हैं और भारत के जल उपयोग के अधिकारों पर कोई असर नहीं डालती हैं।

भारत के खिलाफ पाकिस्तानी नेतृत्व की टिप्पणियों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने पाकिस्तानी नेतृत्व की ओर से भारत के खिलाफ लगातार जारी लापरवाह, युद्धोन्मादी और घृणास्पद टिप्पणियों की खबरें देखी हैं। अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बार-बार भारत विरोधी बयानबाजी करना पाकिस्तानी नेतृत्व की एक जानी-मानी आदत है। पाकिस्तान को अपनी बयानबाजी पर संयम बरतने की सलाह दी जाएगी, क्योंकि किसी भी दुस्साहस के दर्दनाक परिणाम होंगे, जैसा कि हाल ही में दिखा।

इसे भी पढ़ें: मोदी, जयशंकर और डोभाल... भारत की ट्रिपल इंजन कूटनीति ने दुनिया में मचाया धमाल

सिंधु जल संधि के तहत मध्यस्थता न्यायालय के फैसले के बारे में पूछे गए एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत ने तथाकथित मध्यस्थता न्यायालय की वैधता, औचित्य या क्षमता को कभी स्वीकार नहीं किया है। इसलिए इसकी घोषणाएं अधिकार क्षेत्र से बाहर, कानूनी स्थिति से रहित हैं और भारत के जल उपयोग के अधिकारों पर कोई असर नहीं डालती हैं। भारत तथाकथित "फैसले" के लिए पाकिस्तान के चुनिंदा और भ्रामक संदर्भों को भी स्पष्ट रूप से खारिज करता है। जैसा कि 27 जून 2025 की हमारी प्रेस विज्ञप्ति में दोहराया गया है, सिंधु जल संधि भारत सरकार के एक संप्रभु निर्णय के कारण स्थगित है, जो पाकिस्तान द्वारा बर्बर पहलगाम हमले सहित सीमा पार आतंकवाद को लगातार प्रायोजित करने के जवाब में लिया गया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़