मराठी नहीं आती तो पैसे भी नहीं मिलेंगे...मुंबई में पिज्जा डिलीवरी बॉय और कस्टमर का वीडियो वायरल

Marathi
Social Media
अभिनय आकाश । May 14 2025 12:31PM

जैसे ही लावेरे ने जोड़े को समझाने की कोशिश की, उन्होंने पूछा कि जबरदस्ती है मराठी बोलने का, पर क्यों? (क्या मराठी में बोलने की बाध्यता है? लेकिन क्यों?) इस पर महिला ने जवाब दिया, है यहां पे ऐसे ही। लावारे ने फिर सवाल करते हुए कहा कि यह किसने कहा?

मुंबई में डोमिनोज़ पिज़्ज़ा डिलीवरी करने वाले एक व्यक्ति को एक जोड़े ने परेशान किया और ऑर्डर का भुगतान करने से इनकार कर दिया क्योंकि वह मराठी नहीं बोलता था। यह घटना सोमवार रात 12 मई को भांडुप इलाके में एक रिहायशी इमारत में हुई और इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन लोगों में आक्रोश फैल गया। डिलीवरी एजेंट, जिसकी पहचान रोहित लावरे के रूप में हुई, ने अपने फोन पर इस बहस को रिकॉर्ड किया। वीडियो में ग्राहक को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वे लावरे को तभी भुगतान करेंगे जब वह मराठी बोलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के फेक प्रोपेगेंडा से चेता रहा PIB, दुष्प्रचार की हवा निकाल ऐसे भारत ने किया अटैक

जैसे ही लावेरे ने जोड़े को समझाने की कोशिश की, उन्होंने पूछा कि जबरदस्ती है मराठी बोलने का, पर क्यों? (क्या मराठी में बोलने की बाध्यता है? लेकिन क्यों?) इस पर महिला ने जवाब दिया, है यहां पे ऐसे ही। लावारे ने फिर सवाल करते हुए कहा कि यह किसने कहा? अगर ऐसा था, तो आपको ऑर्डर नहीं करना चाहिए था। आप पैसे नहीं देना चाहते, है न? ठीक है। (नहीं आता तो फिर ऑर्डर नहीं करने का ना। नहीं देना है ना पैसा, हां ठीक है, ठीक है) बातचीत में एक बार महिला ने रिकॉर्ड किए जाने पर आपत्ति जताई और कहा कि मेरा वीडियो नहीं निकालने का, मैं तुम्हारा वीडियो निकाल सकती हूं। 

इसे भी पढ़ें: मथुरा में विदेशी ने एयर गन से 2 दर्जन से ज़्यादा बंदरों को उतारा मौत के घाट, सनकी की हरकत से हिली कृष्ण नगरी, लोग परेशान

लावरे ने जवाब दिया, ये कौन सी जबरदस्ती है। जैसे-जैसे मामला बढ़ता गया, महिला के साथ आए एक व्यक्ति ने दरवाज़ा बंद करने की कोशिश की, लेकिन महिला ने हस्तक्षेप किया और डिलीवरी एजेंट की रिकॉर्डिंग शुरू कर दी। लावारे ने जोड़े से पूछा कि क्या खाना किसी भी तरह से खराब था दिखाओ न ऑर्डर खराब है तो दिखाओ। इस वीडियो ने मुंबई में हिंदी-मराठी भाषा के बीच चल रहे विवाद को और हवा दे दी है, जहाँ ऐसी कई घटनाएँ सामने आई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़