आईआईटी खड़गपुर ने तीन छात्रों को दी लर्न-अर्न-रिटर्न छात्रवृत्ति

IIT Kharagpur has given the loan-earn-return scholarship to three students
[email protected] । Jan 14 2018 1:29PM

आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) ने एक नयी पहल करते हुए प्रथम वर्ष के अपने तीन छात्रों को लर्न-अर्न-रिटर्न छात्रवृत्ति दी है। इस पुरस्कार की स्थापना आईआईटी केजीपी के निदेशक प्रोफेसर पी पी चक्रवर्ती ने वर्ष 2016 में पूर्व छात्रों से मिले कोष के आधार पर की थी।

कोलकाता। आईआईटी खड़गपुर (केजीपी) ने एक नयी पहल करते हुए प्रथम वर्ष के अपने तीन छात्रों को लर्न-अर्न-रिटर्न छात्रवृत्ति दी है। इस पुरस्कार की स्थापना आईआईटी केजीपी के निदेशक प्रोफेसर पी पी चक्रवर्ती ने वर्ष 2016 में पूर्व छात्रों से मिले कोष के आधार पर की थी। इसके तहत प्रत्येक छात्र को चार साल के लिये प्रति माह 10,000 रुपये की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जायेगी।

प्रथम वर्ष का पहला सेमेस्टर खत्म होने पर जेईई एडवांस्ड रैंक के आधार पर छात्रवृत्ति दी जायेगी। दूसरे सेमेस्टर के बाद पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं को सीजीपीए (क्युमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज) नौ को बनाये रखना होगा। प्रोफेसर चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘लर्न-अर्न-रिटर्न (एलईआर) छात्रवृत्ति का विचार एक छात्र को सहायता प्रदान करना और उस छात्र या छात्रा को आईआईटी खड़गपुर की भावी छात्र पीढ़ी के प्रति एक भूतपूर्व छात्र के तौर पर ऐसी ही सहायता की भावना से समर्थ बनाना है।’’ इसकी शुरूआत के बाद से छात्रवृत्ति के लिये पूरी दुनिया एवं भारत भर से करीब 120 पूर्व छात्रों ने दान दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़