Odisha के नयागढ़ में अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

नयागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस सुश्री ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर जिले के रानपुर पुलिस थाने की एक टीम ने शनिवार शाम गोदीपाड़ा गांव में एक घर में छापा मारा और अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया।

ओडिशा के नयागढ़ जिले में पुलिस ने एक अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

नयागढ़ की पुलिस अधीक्षक (एसपी) एस सुश्री ने बताया कि विशेष सूचना के आधार पर जिले के रानपुर पुलिस थाने की एक टीम ने शनिवार शाम गोदीपाड़ा गांव में एक घर में छापा मारा और अवैध हथियार निर्माण इकाई का भंडाफोड़ किया।

पुलिस के अनुसार, दो आरोपी देशी बंदूकें बनाने और रखने में संलिप्त थे। सुश्री ने बताया कि आरोपियों के पास से दो देशी बंदूकें और हथियार निर्माण में प्रयुक्त अन्य सामान तथा एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान तूफान नायक (21) और प्रशांत बिस्वाल (45) के रूप में की गई है। दोनों नयागढ़ जिले के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि आरोपी पहले भी अवैध हथियारों के एक मामले में संलिप्त पाए गए थे। मामले में आगे की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़