गुजरात में अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़: 22 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त, चार गिरफ्तार

Drug
ANI

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अल्प्राजोलम संभवत: ताड़ी में मिलाने के लिए तेलंगाना भेजा जाना था। ताड़ी भारत में एक देशी मादक पेय है।

राजस्व खुफिया निदेशालय ने गुजरात के वलसाड जिले में गुप्त रूप से अल्प्राजोलम बनाने वाली एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर 22 करोड़ रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त किया और इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह अल्प्राजोलम संभवत: ताड़ी में मिलाने के लिए तेलंगाना भेजा जाना था। ताड़ी भारत में एक देशी मादक पेय है।

अल्प्राजोलम भारत में केवल चिकित्सक का पर्चा दिखाकर ही मिलने वाला एक मनोविकार रोधी पदार्थ है, जिसे स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम, 1985 के तहत सख्ती से विनियमित किया जाता है।

डीआरआई ने कहा कि ‘ऑपरेशन व्हाइट कौल्ड्रॉन’ नामक इस अभियान के तहत 22 करोड़ रुपये मूल्य की अल्प्राजोलम जब्त की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें मुख्य साजिशकर्ता, वित्तपोषक और निर्माता तथा मादक पदार्थ का प्राप्तकर्ता शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़