संसाधनों के अभाव में राज्यों के लिये कोरोना वायरस महामारी से निपटना नामुमकिन: येचुरी

Yechury

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई जबकि 19,984 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं।

नयी दिल्ली। माकपा ने देश में कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिये राज्यों को केन्द्र सरकार की ओर से पर्याप्त संसाधन मुहैया नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुये कहा है कि संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के बलबूते ही राज्य, इस संकट के खिलाफ जारी अभियान में कामयाबी हासिल कर सकते हैं। येचुरी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में, प्रभावी तौर पर राज्य तब ही विजय प्राप्त कर सकेंगे जब इस संकट से निपटने के लिये उनके पास पर्याप्त संसाधन होंगे।’’ उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई जबकि 19,984 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। माकपा नेता ने केन्द्र सरकार पर संसाधनों की कमी को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘‘केन्द्र सरकार को इस मामले में सावधानी बरतना चाहिये और राज्य सरकारों को तत्काल संसाधन मुहैया कराना चाहिये।’’ 

इसे भी पढ़ें: MP में भाजपा सरकार को शपथ दिलाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा में देरी की गई: माकपा

येचुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को संसाधन मुहैया कराने की बात तो दूर, उनके बकाये का भी भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार जब तक नहीं जागेगी, तब तक लाखों भारतीयों की जिंदगी दांव पर लगी रहेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़