संसाधनों के अभाव में राज्यों के लिये कोरोना वायरस महामारी से निपटना नामुमकिन: येचुरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई जबकि 19,984 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोविड-19 के संक्रमण के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या 640 हो गई जबकि 19,984 लोग इस घातक वायरस से संक्रमित हैं। माकपा नेता ने केन्द्र सरकार पर संसाधनों की कमी को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुये कहा, ‘‘केन्द्र सरकार को इस मामले में सावधानी बरतना चाहिये और राज्य सरकारों को तत्काल संसाधन मुहैया कराना चाहिये।’’"War on COVID19 can be effectively won only when States are armed with enough resources to meet the crisis." Centre should pay heed, provide resources to state govts immediately, instead of holding their dues back! Lives of millions of Indians are at stake unless Centre wakes up pic.twitter.com/vcZeoNdtRN
— Sitaram Yechury (@SitaramYechury) April 22, 2020
इसे भी पढ़ें: MP में भाजपा सरकार को शपथ दिलाने के लिए लॉकडाउन की घोषणा में देरी की गई: माकपा
येचुरी ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्यों को संसाधन मुहैया कराने की बात तो दूर, उनके बकाये का भी भुगतान नहीं कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘केन्द्र सरकार जब तक नहीं जागेगी, तब तक लाखों भारतीयों की जिंदगी दांव पर लगी रहेगी।
अन्य न्यूज़












