बिहार में तीन सगी बहनों ने लिखी सफलता की बेमिसाल गाथा, हर तरफ हो रही वाहवाही

daughters
प्रतिरूप फोटो
अंकित सिंह । Feb 3 2022 10:03PM

तीनों बहनों का परिवार बखरी के सलोना गांव में रहता है। तीनो बहने निम्न वर्गीय किसान परिवार में जन्मी हैं और ग्रामीण परिवेश में ही पली-बढ़ी हैं। गांव के ही स्कूल से इनकी शिक्षा दीक्षा भी हुई है। हालांकि अपनी मेहनत इन तीनों बेटियों ने कामयाबी हासिल की है और परिवार के साथ साथ गांव का भी नाम रोशन किया है।

जब भी कोई बेटी सफलता हासिल करती है तो समाज में उसके खूब तारीफ भी होती है। लेकिन ऐसे बहुत ही कम मौके भी आते हैं जब एक ही परिवार की तीन बेटियां अपनी मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल कर ले वह भी एक बार में। दरअसल, मामला बिहार के बेगूसराय का है। यहां एक किसान की तीन बेटियों ने एक साथ बिहार पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक परीक्षा पास की है। इसके बाद से घर के साथ-साथ गांव में भी खुशी का माहौल है। हालांकि तीनों बहने पहले से ही बिहार पुलिस में कार्यरत हैं। लेकिन अब वह तीनों बहने दरोगा बनने की पहली सीढ़ी भी पार कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: शादी के कुछ महीनें बाद अचानक गायब हुआ पति, लड़की ने ससुराल में बैठकर दिया धरना

तीनों बहनों का परिवार बखरी के सलोना गांव में रहता है। तीनो बहने निम्न वर्गीय किसान परिवार में जन्मी हैं और ग्रामीण परिवेश में ही पली-बढ़ी हैं। गांव के ही स्कूल से इनकी शिक्षा दीक्षा भी हुई है। हालांकि अपनी मेहनत इन तीनों बेटियों ने कामयाबी हासिल की है और परिवार के साथ साथ गांव का भी नाम रोशन किया है। गौरवान्वित किसान का नाम है फुलेना दास जबकि मां गृहिणी हैं। तीन मेहनती बेटियों का नाम ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी और मुन्नी कुमारी है। फुलेना दास के 5 संतान हैं जिसमें चार पुत्रियां और एक पुत्र हैं। परीक्षा परिणाम आने के साथ ही तीनों बहनें बेहद ही खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिला रही हैं।

इसे भी पढ़ें: बिहार में बालिका गृह कांड पर तेज हुई राजनीति, तेजस्वी बोले- तोंद वाले, मूंछ वाले आरोपी क्यों नहीं पकड़े गए

तीनो बहने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को दे रही है और उन्हें अपना आदर्श बता रही हैं। घर में आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। इसलिए सोनी कुमारी ने ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई की तथा बहनों को भी पढ़ाया। पिता सुबह बेटियों के साथ पास के स्कूल में जाते थे जहां तीनो बहने शारीरिक परीक्षा की तैयारी करती थीं। तीनों बहनें पिता के काम में में भी हाथ बंटाती थीं। फिलहाल ज्योति मोतिहारी में तैनात हैं जबकि मुन्नी जयनगर में पोस्टेड हैं। वही एक बहन पुलिस सेवा में ही सार्जेंट मेजर के पद पर तैनात हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़