गुरुग्राम में साथी ने बंदूक के बल पर अपराधी को छुड़ाया

gun
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पूछताछ के दौरान दोनों भागने की कोशिश करने लगे। सिंह उनमें से एक को पकड़ने में कामयाब रहे, लेकिन तभी दूसरे ने गोली चला दी जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा।

हरियाणा के गुरुग्राम में एक अपराधी को उसके साथी ने बंदूक के बल पर पुलिस हेड कांस्टेबल की हिरासत से छुड़ा लिया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सादे कपड़ों में तैनात हेड कांस्टेबल दलजीत सिंह ने शुक्रवार रात एक गुप्त सूचना के आधार पर ब्रिस्टल चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवकों को रोका।

पूछताछ के दौरान दोनों भागने की कोशिश करने लगे। सिंह उनमें से एक को पकड़ने में कामयाब रहे, लेकिन तभी दूसरे ने गोली चला दी जिससे पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा।

उन्होंने बताया कि इसके बाद अपराधी ने सिंह पर बंदूक तान दी और अपने साथी को छुड़ाकर दोनों अपनी मोटरसाइकिल पर भाग निकले। प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़