Jammu-Kashmir में शहरों में ही नहीं बल्कि गांवों में भी पहुँच रहा है विकास, PM Modi के प्रति बढ़ रहा है जनविश्वास

Jammu Kashmir development
Prabhasakshi

जिनके सर पर छत नहीं थी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल रहे हैं, जिन गांवों में सड़क नहीं थी वहां सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिन गांवों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क नहीं था वहां आज ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा का लोग लाभ उठा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार की सभी योजनाएं यहां लागू हो गयीं जिसका लाभ केंद्र शासित प्रदेश की जनता को मिल रहा है। शहरी क्षेत्र हो या दूरदराज के गांव या बॉर्डर का इलाका, विकास परियोजनाएं हर जगह पहुँच रही हैं जिससे लोगों का जीवन स्तर सुधर रहा है। जम्मू-कश्मीर के कई गांवों में आजादी के बाद अब पहली बार बिजली पहुँची तो कई गांवों से पानी की किल्लत दूर हो चुकी है क्योंकि हर घर नल से जल योजना के तहत काफी तेजी से काम हुआ है।

इसे भी पढ़ें: फिर आतंकी हमलें, सैनिकों का बलिदान व्यर्थ न जाये

जिनके सर पर छत नहीं थी उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल रहे हैं, जिन गांवों में सड़क नहीं थी वहां सड़कों का जाल बिछ रहा है, जिन गांवों में इंटरनेट और मोबाइल नेटवर्क नहीं था वहां आज ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा का लोग लाभ उठा रहे हैं। पंचायतों को इतना सशक्त कर दिया गया है कि गांवों की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल रही है। गांवों में ही रोजगार के अवसर आने से स्थानीय लोगों को बड़ा लाभ हो रहा है। जम्मू के राजौरी के गांव को देखेंगे तो पता चलेगा कि यहां अभी तक बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं लेकिन मोदी सरकार के राज में अब गांव के लोगों का हर सपना सच हो रहा है जिसके चलते लोग सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए नहीं थक रहे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़