मुंबई: दाऊद के सहयोगी से धनराशि लेने के आरोप में दो व्यक्ति गिरफ्तार

Money
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की गिरफ्तारी से बचाने के वादे के साथ भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी से कई लाख रुपये लेने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मुंबई, 9 अगस्त। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की गिरफ्तारी से बचाने के वादे के साथ भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के एक सहयोगी से कई लाख रुपये लेने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फ ​​सलीम फ्रूट को 4 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था जो इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ धनशोधन, मादक पदार्थ आतंकवाद, तस्करी आदि से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में जांच एजेंसियों के रडार पर था।

मुंबई पुलिस के जबरन वसूली रोधी इकाई के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने विशाल देवराज सिंह उर्फ ​​विशाल काले और जफर उस्मानी को सलीम फ्रूट से कई लाख रुपये लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने कहा कि दोनों ने रुपये इस नाम पर लिये कि वे यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे एनआईए नहीं पकड़े। सूत्रों ने कहा कि हालांकि इसका खुलासा नहीं किया गया है कि दोनों ने कितनी राशि ली लेकिन सूत्रों ने कहा कि यह करीब 50 लाख रुपये हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब सलीम फ्रूट जांच एजेंसियों के रडार पर था, तो दोनों आरोपी उसके पास पहुंचे और पैसे लिये।’’ एनआईए ने गत 3 फरवरी को भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों द्वारा तस्करी, नार्को-आतंकवाद, धनशोधन, जाली मुद्रा के प्रचलन, आतंकी वित्तपोषण और लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अल कायदा सहित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठनों के साथ सक्रिय सहयोग में काम करने जैसी आतंकवादी और आपराधिक गतिविधियों से संबंधित मामला दर्ज किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़