यूपी में आजाद समाज पार्टी ने 14 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये

azad samaj party

उप्र में आजाद समाज पार्टी ने 14 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किये।इस बीच, विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर संभल जिले के चंदौसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता सतीश प्रेमी काफी दुखी हो गए और ‘रूआंसे’ प्रेमजी ने आरोप लगाया कि पार्टी का एक तबका केवल पैसे और संसाधनों को महत्व देता है।

नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिये आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सोमवार को 14 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। चंद्रशेखर आजाद की अध्यक्षता वाली पार्टी की ओर से साझा की गयी सूची के अनुसारप्रदेश के बिजनौर, मुराबाद, अमरोहा, रामपुर और सम्भल जिलों की विधानसभा सीटों के लियेउम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में कई सीटों पर रोचक संघर्ष की संभावना, किसकी होगी जीत?

इस बीच, विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का टिकट नहीं मिलने पर संभल जिले के चंदौसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ता सतीश प्रेमी काफी दुखी हो गए और ‘रूआंसे’ प्रेमजी ने आरोप लगाया कि पार्टी का एक तबका केवल पैसे और संसाधनों को महत्व देता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़