पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशियों और बीजीबी के अवैध निर्माण में बढ़ोतरी:बीएसएफ

BSF
प्रतिरूप फोटो
ANI

आईबी के 150 गज के भीतर एक चौकी बंकर के निर्माण का मामला भी सामने आया जिसके बाद बीएसएफ के कड़ी आपत्ति जताकर बीजीबी को निर्माण कार्य रोकने के लिए मजबूर कर दिया।

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शुक्रवार को बताया कि उसके द्वारा ‘कड़ी आपत्ति’ जताए जाने के बाद पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों और ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ द्वारा किया जा रहा ‘अवैध निर्माण’ रोक दिया गया है।

बल ने हालांकि बताया कि पश्चिम बंगाल में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाल के दिनों में अवैध निर्माण बढ़ता जा रहा है। बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा, ‘‘बांग्लादेश लगातार अवैध तरीकों से सीमा क्षेत्र में निर्माण करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बीएसएफ की सतर्क निगाहें हमेशा उनकी अवैध गतिविधियों पर नजर रख रही हैं और सख्त कार्रवाई की जा रही है।’’

यह फ्रंटियर 4,096 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के 932 किलोमीटर हिस्से की रक्षा करता है। फ्रंटियर ने कहा, ‘‘हाल के दिनों में कूचबिहार के मेखलीगंज से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा बांग्लादेशी इलाकों में अंतरराष्ट्रीय सीमा से 150 गज के भीतर अवैध निर्माण कार्य में वृद्धि हुई है।’’

इसने कहा कि शुक्रवार को दहग्राम अंगारपोटा इलाके में ‘बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश’ (बीजीबी) द्वारा आईबी के 150 गज के भीतर एक चौकी बंकर के निर्माण का मामला भी सामने आया जिसके बाद बीएसएफ के कड़ी आपत्ति जताकर बीजीबी को निर्माण कार्य रोकने के लिए मजबूर कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़