MP से निर्दलीय विधायक ‘शेरा’ ने दी अपनी पत्नी की खंडवा सीट से दावेदारी, कहा - सर्वे में सबसे आगे है नाम

Surendra singh shera
सुयश भट्ट । Aug 9 2021 3:43PM

विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खंडवा सीट पर महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए। जनता के बीच जो सर्वे हुआ है उसमें जयश्री ठाकुर जीत की प्रबल दावेदार हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश के विधानसभा में मानसून सत्र समोवार से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा अपनी पत्नी को लेकर विधानसभा पहुंचे। जिसके बाद सियासी हलचल शुरू हो गयी है। सुरेंद्र सिंह शेरा ने कांग्रेस से अपनी पत्नी जयश्री ठाकुर को खंडवा लोकसभा सीट से टिकट की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:आदिवासियों पर हुई सियासत के बाद सदन की कार्यवाही को किया गया स्थगित 

दरअसल विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि खंडवा सीट पर महिला उम्मीदवार को टिकट दिया जाना चाहिए। जनता के बीच जो  सर्वे हुआ है उसमें जयश्री ठाकुर जीत की प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि कांग्रेस से मेरी पत्नी को 100% टिकट मिल रहा है।

आपको बता दें कि सुरेंद्र सिंह शेरा बुरहानपुर जिले के नेपानगर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक हैं। उन्होंने सोमवार को विधानसभा में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का सर्वे सच्चा है तो नाम मेरी पत्नी का ही होना चाहिए। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अरुण यादव को खंडवा से टिकट नहीं मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:मध्यप्रदेश में 'नो वैक्सीन नो एंट्री' नियम के साथ शुरू हुआ 4 दिवसीय मानसून सत्र 

इससे पहले भी सुरेंद्र सिंह शेरा ने अपनी पत्नी के साथ दिल्ली में कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक से मुलाकात की थी। वहां भी उन्होंने अपनी पत्नी के लिए टिकट की मांग की थी। सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद खंडवा सीट खाली हुई है जिसपर अब उपचुनाव होना है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़