देश का स्वतंत्रता संग्राम 200-250 साल पुराना: प्रधान

Dharmendra Pradhan
प्रतिरूप फोटो

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को आजादी का अमृत महोत्सव और टिकट संकलन दिवस के अवसर पर कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अगर देश की बागडोर नहीं संभाली होती तो शायद हम लोग वही गाना गा रहे होते कि देश को दो-तीन परिवारों ने आजादी दिलाई, जबकि यह संग्राम 200-250 साल पुराना है।

नयी दिल्ली| शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि स्वतंत्रता संग्राम 200-250 साल पुराना है और स्वतंत्रता आंदोलन को केवल दो-तीन परिवारों तक सीमित नहीं किया जा सकता। प्रधान ने डाक विभाग द्वारा आयोजित “आजादी का अमृत महोत्सव और टिकट संकलन दिवस” के अवसर पर यह बयान दिया।

इस कार्यक्रम में ओडिशा के छह गुमनाम नायकों पर कवर जारी किया गया जिन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया था। शिक्षा मंत्री ने कहा, “आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अगर देश की बागडोर नहीं संभाली होती तो शायद हम लोग वही गाना गा रहे होते कि देश को दो-तीन परिवारों ने आजादी दिलाई, जबकि यह संग्राम 200-250 साल पुराना है।

इसे भी पढ़ें: पहली कट-ऑफ सूची के तहत डीयू को दाखिले के लिए 60 हजार से अधिक आवेदन मिले

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़