PSLV-C55: स्पेस में बढ़ती भारत की ताकत, श्रीहरिकोटा से सिंगापुर के 2 सैटेलाइट लॉन्च

satellites
ANI
अभिनय आकाश । Apr 22 2023 2:33PM

ये सैटेलाइट राष्ट्रीय सुरक्षा और मौसम की जानकारी देंगे। ये पीएसएलवी की 57वीं उड़ा है। इस मिशन को टीएलईओएस-2 मिशन का नाम दिया गया। इस लॉन्चिंग के साथ ही ऑर्बिट में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 424 हो गई।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने शनिवार को दो ग्राहक उपग्रह अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किए। सिंगापुर के उपग्रहों को भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी, न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (NSIL) की वाणिज्यिक शाखा के साथ एक अनुबंध के तहत लॉन्च किया गया है। श्रीहरिकोटा से सिंगापुर की 2 सैटेलाइट इसरो ने लॉन्च की है। ये सैटेलाइट राष्ट्रीय सुरक्षा और मौसम की जानकारी देंगे। ये पीएसएलवी की 57वीं उड़ा है। इस मिशन को टीएलईओएस-2 मिशन का नाम दिया गया। इस लॉन्चिंग के साथ ही ऑर्बिट में भेजे गए विदेशी सैटेलाइट की कुल संख्या 424 हो गई।

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष प्रौद्योगिकियों पर G-20 देशों के बीच सहयोग की आवश्यकता : ISRO chairman

पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (PSLV) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से दोपहर 2:19 बजे 741 किलो वजनी सैटेलाइट TLEOS-2 और 16 किलो वजन वाले लुमिलाइट -4 सैटेलाइट के साथ उड़ान भरी।  इन दोनों सैटेलाइट के अलावा सात अन्य पेलोड भी हैं, जो रॉकेट के लास्ट स्टेप PS4 का हिस्सा हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़