भारत हर स्थिति के लिए तैयार है: राजनाथ सिंह का पाक के परमाणु परीक्षण दावे पर कड़ा जवाब

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान और ट्रंप के परमाणु परीक्षण दावों पर भारत की दृढ़ स्थिति स्पष्ट की है। उन्होंने कहा कि भारत किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है, भले ही अन्य देश गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हों, जो भारत की न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता और सामरिक सजगता को दर्शाता है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारत हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है। उनका यह बयान तब आया जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहा है।
दरअसल, हाल ही में ट्रंप ने एक अमेरिकी चैनल के कार्यक्रम में कहा था कि पाकिस्तान सहित कुछ देश गुप्त रूप से परमाणु परीक्षण कर रहे हैं, जिसके बाद वैश्विक स्तर पर चर्चा तेज हो गई थी। इसी संदर्भ में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत इन रिपोर्टों से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा, “जो करना चाहते हैं, करने दें, हम किसी को रोक नहीं सकते। लेकिन जो भी स्थिति बनेगी, भारत हर परिस्थिति के लिए तैयार है।”
बता दें कि ट्रंप ने अपने बयान में यह भी कहा था कि अमेरिका अब फिर से परमाणु परीक्षण शुरू कर सकता है, क्योंकि अन्य देश पहले से ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लेते हुए कहा था कि इस्लामाबाद गुप्त रूप से परीक्षण कर रहा है।
गौरतलब है कि भारत के विदेश मंत्रालय ने पहले ही ट्रंप के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा था कि पाकिस्तान का परमाणु इतिहास अवैध और गुप्त गतिविधियों से भरा रहा है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की परमाणु गतिविधियां हमेशा से तस्करी, नियंत्रण उल्लंघन और ए.क्यू. खान नेटवर्क जैसी अवैध प्रक्रियाओं से जुड़ी रही हैं।”
वहीं, पाकिस्तान ने ट्रंप के इस दावे को सिरे से खारिज किया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा कि उनका देश एकतरफा तौर पर परमाणु परीक्षण पर रोक लगाए हुए है और वह पहला देश नहीं होगा जो इस परंपरा को तोड़े। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान ‘कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट बैन ट्रीटी’ (CTBT) का हस्ताक्षरकर्ता नहीं है, लेकिन उसने हमेशा संयम और जिम्मेदारी का परिचय दिया है।
मौजूद जानकारी के अनुसार, भारत की नीति हमेशा से परमाणु संयम और न्यूनतम प्रतिरोधक क्षमता पर आधारित रही है। राजनाथ सिंह के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है।
अन्य न्यूज़












