कोरोना से सुनियोजित तरीके से निपट रहा भारत, शाह बोले- पूरे विश्व ने हमारे प्रयासों की सराहना की

Amit Shah

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गांधीनगर में विकास कार्य धीमे पड़े हैं लेकिन वैश्विक महामारी ज्यादा समय तक गुजरात या भारत को आगे बढ़ने से रोक नहीं पाएगी।

गांधीनगर। कोरोना वायरस को एक अभूतपूर्व चुनौती करार देते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैश्विक महामारी के खिलाफ एक सुनियोजित लड़ाई लड़ रहा है। भाजपा नेता ने लोगों से वायरस का टीका आने तक सभी एहतियाती कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस एक अभूतपूर्व चुनौती है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम इससे सुनियोजित तरीके से निपट रहे हैं और पूरे विश्व ने हमारे प्रयासों की सराहना भी की है।’’ 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर बोले अमित शाह, नए भारत की दिशा में निभा रही एक अहम भूमिका 

गांधीनगर से लोकसभा सांसद शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए यहां 134 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को उद्घाटन किया या उनकी नींव रखी। शाह ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण गांधीनगर में विकास कार्य धीमे पड़े हैं लेकिन वैश्विक महामारी ज्यादा समय तक गुजरात या भारत को आगे बढ़ने से रोक नहीं पाएगी। शाह हाल ही में कोरोना वायरस से उबरे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़