Shubhanshu Meet President : गगनयान मिशन की टीम ने राष्ट्रपति से की मुलाकात, शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष का अनुभव किया साझा

Shubhanshu
@rashtrapatibhvn
अभिनय आकाश । Aug 22 2025 7:27PM

ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर और ग्रुप कैप्टन पुण्यश्लोक बिस्वाल के साथ-साथ इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन और मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक दिनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्लाने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति मुर्मू ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से लौटने वाले पहले भारतीय बनने पर शुभांशु शुक्ला को अपनी शुभकामनाएँ दीं। ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर और ग्रुप कैप्टन पुण्यश्लोक बिस्वाल के साथ-साथ इसरो के अध्यक्ष और अंतरिक्ष विभाग के सचिव डॉ. वी. नारायणन और मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र के निदेशक दिनेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें: आज भी सारे जहां से अच्छा दिखता है भारत..., शुभांशु शुक्ला बोले- स्पेस स्टेशन जाना पूरे देश का मिशन था

राष्ट्रपति ने पूरी टीम को भविष्य के प्रयासों, विशेषकर गगनयान मिशन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दीं। राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में अपने अनुभव साझा किए। इससे पहले, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने इस अनुभव और मानव अंतरिक्ष उड़ान में भारत की महत्वाकांक्षाओं के लिए इसके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की, और अंतरिक्ष में रहने से प्राप्त अमूल्य ज्ञान पर ज़ोर दिया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए, उन्होंने कक्षा से पृथ्वी को देखने से प्राप्त गौरव और गहन दृष्टिकोण पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा, "भारत आज भी अंतरिक्ष से सारे जहाँ से अच्छा दिखता है।

इसे भी पढ़ें: अंतरिक्ष यात्री Shubhanshu Shukla ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया, गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में दिलचस्पी है

 इससे पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने बृहस्पतिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने अपनी अंतरिक्ष यात्रा, कक्षा में किये गये महत्वपूर्ण प्रयोगों और भारत के अग्रणी मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम ‘गगनयान’ पर चर्चा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बैठक नयी दिल्ली के ‘साउथ ब्लॉक’ में हुई। सिंह ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुक्ला की यात्रा भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी। रक्षा मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से मिलकर प्रसन्नता हुई। हमने उनकी प्रेरणादायक अंतरिक्ष यात्रा, कक्षा में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण प्रयोगों, विज्ञान और प्रौद्योगिकी में प्रगति और भारत के अग्रणी ‘गगनयान’ मिशन के साथ आगे की राह पर चर्चा की। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़