इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां से कहा दोषियों को मांफ कर दो, आशा देवी ने दिया ये जवाब

indira-jaising-told-nirbhaya-s-mother-forgive-the-culprits-asha-devi-gave-this-answer
रेनू तिवारी । Jan 18 2020 12:36PM

निर्भया के आरोपियों को लेकर दबी आवाज में दोषियों की सजा को मांफ करने की मांग भी उठ रही है। ऐसे में जानी मानी वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से अपील की, कि वह निर्भया के दोषियों को मांफ कर दें।

निर्भया के चारों आरोपियों को 1 फरवरी 2020 को सुबह 6 बजे फांसी दे जाएगी। पहले दोषियों को फांसी की 22 जनवरी को दी जाने वाली थी लेकिन कुछ कानूनों के अधीन आकर सजा का तारीख को कोर्ट ने आगे बढ़ा दिया और नया डेथ वारेंट जारी कर दिया। फांसी की सजा की तारीख आगे बढ़ाए जाने से निर्भया की मां आशा देवी काफी दुखी हैं। निर्भया के आरोपियों को लेकर दबी आवाज में दोषियों की सजा को मांफ करने की मांग भी उठ रही है। ऐसे में जानी मानी वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां आशा देवी से अपील की, कि वह निर्भया के दोषियों को मांफ कर दें। 

फांसी की तारीख टलने के तुरंत बाद इंदिरा जयसिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा- जबकि मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह वाकिफ हूं, मैं आग्रह करती हूं कि वे सोनिया गांधी के उदाहरण को फॉलो करें, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती। हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।'

इसे भी पढ़ें: 22 जनवरी को नहीं होगी निर्भया के दोषियों को फांसी, कोर्ट ने जारी की नई तारीख

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह के इस बयान पर निर्भया की मां आशा देवी ने आपत्ति जताते हुए कहा कि इंदिरा जयसिंह हैं कौन जो मुझे दोषियों को मांफ कर देना चाहिए ये सुझाव दे रही हैं। पूरा देश चाहता हैं कि निर्भया के आरोपियों को फांसी पर जल्द से जल्द लटकाया जाए। इंदिरा जयसिंह जैसे लोगों के कारण ही बलात्कार पीड़ितों का न्याय नहीं मिल पाता।

आपको बता दें कि 1991 में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की बम ब्लास्ट में हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में नलिनी को बतौर आरोपी गिरफ्तार किया गया था। उसे राजीव गांधी की हत्या का दोषी माना गया था। 

डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के पक्षकार वकील से प्रभासाक्षी की खास बातचीत

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़