उद्योग को कुशल लोगों को अधिक वेतन देने की जरूरत: जयंत चौधरी

Jayant Chaudhary
ANI

उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित कौशल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हालांकि हर कोई समझता है कि कुशल लोगों की कमी है ‘‘ हमें और अधिक निवेश करने की आवश्यकता है।

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री मंत्री जयंत चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि उद्योग जगत को प्रमाणित कौशल वाले लोगों को आकर्षित करने के लिए उन्हें अधिक वेतन देने की जरूरत है।

चौधरी ने कहा, ‘‘ जब मैं प्रमुख उद्योगपतियों को यह कहते हुए सुनता हूं कि उन्हें कुशल लोग नहीं मिल रहे हैं तो मुझे बहुत दुख होता है... क्योंकि एक तरह से हम समस्या और समाधान दोनों का हिस्सा हैं। उद्योग जगत को यह समझना होगा... कि आपको प्रमाणित कुशल लोगों को उच्च वेतनमान देना होगा। आपको उस कौशल और शिक्षा को महत्व देना होगा।’’

उद्योग मंडल फिक्की द्वारा आयोजित कौशल शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि हालांकि हर कोई समझता है कि कुशल लोगों की कमी है ‘‘ हमें और अधिक निवेश करने की आवश्यकता है।’’

चौधरी ने कहा, ‘‘जब तक कि प्रमाणित कौशल वाले लोग अपनी आजीविका में तत्काल सुधार नहीं देखते, चाहे वह वेतन के मामले में हो या उद्यमिता के मामले में, हम उनके कौशल को उचित महत्व नहीं दे रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़